(धनबाद): बच्चे का एडमिशन नहीं हुआ तो तनाव में मां ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली
1 min read
न्यूज टुडे
झारखंड बिहार
धनबाद।
बच्चे का एडमिशन नहीं हुआ तो मां ने फांसी लगाकर कर ली आत्महत्या
(धनबाद): बच्चे का एडमिशन नहीं हुआ तो तनाव में मां ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
फ़ाइल फ़ोटो।
घटना गुरुवार रात आठ बजे की है। कुसुम विहार कल्याणी अपार्टमेंट निवासी रवि अग्रवाल की पत्नी 32 वर्षीय सिम्पी अग्रवाल को रात आठ बजे पीएमसीएच लाया गया,
जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
घटना की सूचना पाकर झरिया के रहने वाले सिम्पी अग्रवाल के मायके वाले पीएमसीएच पहुंचे।
सिम्पी के मायके वालों ने आरोप लगाया कि पीएमसीएच में शव को छोड़कर ससुरालवाले भाग गए।
वहीं सिम्पी के ससुर गोपी राम अग्रवाल ने बताया कि उनकी तीनों बहू रात को किचन में खाना बना रही थी। अचानक वह खाना बनाना छोड़ कर अपने कमरे में चली गई,
थोड़ी देर के बाद उनका पोता अनमोल नीचे से कमरे के पास आया,
लेकिन दरवाजा अंदर से बंद रहने के कारण वह बार-बार मां को आवाज देते रहा।
काफी देर तक जब दरवाजा नहीं खुला तो घर के सदस्यों को संदेह हुआ । बाद में दरवाजा तोड़कर घर के लोग अंदर घुसे तो देखा कि सिम्पी पंखे से झूल रही थी। आनन-फानन में उसे नीचे उतारकर पीएमसीएच ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
रखे आप को आप के आस पास के खबरों से आप को आगे। Newstodayjharkhand.com watsaap9386192053