झारखंड का उभरता न्यूज़ पोट्रल न्यूज़ टुडे झारखंड में आप के गली मोहलले के हर खबर अब आप के मोबाइल तक आप के गली मोहल्ले की हर खबर को हम दिखाएंगे प्रमुखता से हमारे न्यूज़ टुडे झारखंड के संवादाता से संपर्क करे,ph..No धनबाद, 9386192053,9431143077,93 34 224969,बोकारो,+91 87899 12448,लातेहार,+919546246848,पटना,+919430205923,गया,9939498773,रांची,+919334224969,हेड ऑफिस दिल्ली,+919212191644,आप हमें ईमेल पर भी संपर्क कर सकते है हमारा ईमेल है,NEWSTODAYJHARKHAND@GMAIL........झारखंड के हर कोने कोने की खबर अब आप के मोबाइल तक सबसे पहले आप प्ले सटोर पर भी न्यूज़ टुडे झारखंड के ऐप को इंस्टॉल कर सकते है हर तरह के वीडियो देखने के लिए सब्सक्राइब करे यूट्यूब पर NEWSTODAYJHARKHAND......विज्ञापन के लिए संपर्क करे...9386192053.9431134077
धनबाद। बीसीसीएल कर्मी के घर लाखो की डकैती,भगाबान्ध ओपी अंतर्गत साउथबलिहारी रेलवे फाटक के समीप रिटायर्ड बीसीसीएलकर्मी केदार राम के घर दर्जनों की संख्या में नकाबपॉश पॉश डकैतों ने घरवालो को हथियार के बल पर ।
अपने कब्जे में लेकरजमकर लूट पाट किया मिली जानकारी के अनुसार केदार राम के सभी सदस्य खाना खाकर सोने चले गए तभी रात 1बजे घर के पिछले दरवाजे से डकैतो ने घर मे प्रवेश किया।
और सभी को कब्जे में लेकर नगदी सहित 2लाख की संपति पर हाथ साफ किया,तभी भगाबान्ध पुलिस की गस्ती दल के पहुचने पर डकैत भागने लगे पुलिस ने डकैतो का पीछा किया।
मगर डकैत अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकले,वही केदार राम के पुत्र संजय कुमार रवानी ने भगाबान्ध ओपी को अज्ञात डकैतो खिलाफ।
लिखित आवेदन देकर कार्रवाई की माँग किया,भागबान्ध पुलिस ने डकैतो की तलाश में जगह जगह छापेमारी कर रही है।
रखे आप को आप आस पास के खबरों से आप को आगे ,newstodayjharkhand.com watsaap9386192053