
न्यूज टुडे
झारखंड बिहार
धनबाद।
धनबाद पुल से नीचे गिरी ऑटो 3 की मौत 7 घायल।
धनबाद: के NH 2 पर स्थित जरमुनाइ पुल के पास शादी समारोह से खाना बना कर लौट रहे लोगों से भरा ऑटो पुल के नीचे गिर गया। जिसमें तीन की मौके पर ही मौत हो गई। और 7 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें पीएमसीएच में इलाज के लिए भेजा गया ।
घटना आज सुबह की है। जानकारी के अनुसार ऑटो चालक को नींद आ गई थी। जिसके कारण असंतुलित होकर ऑटो पुल से नीचे जा गिरी और इतनी भयावह घटना घट गई।
रखे आप को आप के आस पास के खबरों से आप को आगे newstodayjharkhand.com watsaap 9386192053