धनबाद पुलिस कप्तान एस एस पी किशोर कौशल के आदेश पर अवैध कोयला कारोवारी पर करवाई
1 min read
(धनबाद)
धनबाद पुलिस कप्तान एस एस पी किशोर कौशल के आदेश पर अवैध कोयला कारोवारी पर करवाई…
यहाँ देखे वीडियो।
छापेमारी होते ही भाग खड़े हुए धंधेबाज,4 चक्का वाहन समेत 3 टन अवैध कोयला जब्त किया गया
बरवाअड्डा:पुलिस कप्तान के आदेश परSOG की टीम ने धनबाद के बरवाअड्डा थाना क्षेत्र के काशी टांड़ में छापेमारी कर लगभग 3 टन अवैध कोयला एवं एक 407 वाहन जब्त किया है ।अहले सुबह हुए इस कार्रवाई में छापेमारी होते हीं अवैध धंधेबाज भाग खड़े हुए।वहीं फोन पर बरवाअड्डा थाना प्रभारी ने बताया कि एसएसपी के आदेश पर कार्रवाई की गई है.उक्त स्थान पर साइकिल से कोयला गिराकर उसे 4 चक्का वाहनो के माध्यम से खपाया जा रहा था।किस व्यक्ति के द्वारा उक्त अवैध कोयले के कारोबार को संचालित किया जा रहा था इसका पता लगाया जा रहा है,जिन लोगों की इसमे संलिप्तता होगी उनपर कार्रवाई होगी।