
न्यूज टुडे
झारखंड बिहार
धनबाद।
पी एम सी एच के वार्ड से पकड़ाया मोबाइल चोर।
लोगो ने पकड़ा मोबाइल चोर को रंगे हाथ।
धनबाद: पीएमसीएच के जेनेटिक वार्ड में एक मोबाइल चोर को लोगों ने पकड़ा है आए दिन सुनने को मिलता था कि पीएमसीएच में मरीजों की देखरेख में.
आए उनके परिजन के मोबाइल पर चोर हाथ साफ किया करते थे आपको बताते चलें कि धनबाद के पाटलिपुत्र मेडिकल कॉलेज के जेनेटिक वार्ड में इलाज कराने आए मरीजों के परिजन का मोबाइल आए दिन चोरी हो जाया करता था मगर बीती रात ऐसे ही मोबाइल चोर को मोबाइल के साथ लोगों ने धर दबोचा और उसकी पिटाई कर दी पकड़ा गया युवक बरमसिया निवासी बताया जाता है बहरहाल उक्त चोर को लोगों ने पुलिस के हवाले कर दिया है.रखे आप को आप के आस पास के खबरों से आप को आगे, newstodayjharkjand.com watsaap9386192053