धनबाद: पीएम के दौरे से मिली झरखंड को सौगात
1 min read
धनबाद
पीएम के दौरे से मिली झरखंड को सौगात……….
धनबाद::भारत के प्रधान नरेंद्र मोदी द्वारा झारखंड में 27000 का की लागत में से 6 बड़ी योजनाओं का सौगात देने के लिए धनबाद के बलीया पुर हवाइ अड्डा पहुचे.
जहा सभा स्थल से 27 हज़ार करोड़ की लागत से 6 बड़ी योजनाओ का सिलिन्यास किया इस मंच पर सबसे पहले भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का स्वागत भाषण झारखंड सरकार के मंत्री अमर कुमार बाउरी ने किया .
आपको बताते चलें कि 27000 करोड़ की लागत से भारत के प्रधानमंत्री ने झारखंड को 6 बड़ी योजनाओं का सौगात दिया है यह झारखंड के लिए काफी सुनहरा अवसर था जिसमें प्रधानमंत्री ने ऑनलाइन 6 बड़ी परियोजनाओं का शिलान्यास किया .
जिसमें सिंदरी खाद कारखाना देवघर हवाई पट्टी एम्स अस्पताल रांची गैस पाइपलाइन पतरातू पावर प्लांट जैसे परिजनों का शिलान्यास किया वही भाजपा की सरकार को 4 साल बीत जाने पर झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने विकास की उपलब्धियों को बारी-बारी से गिनाए .
वही मंच से मुख्यमंत्री रघुवर दास ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विकास कार्य का प्रशंसा की उन्होंने नरेंद्र मोदी की प्रशंसा करते हुए कहां की नरेंद्र मोदी ही ऐसा प्रधानमंत्री है जो पूरी दुनिया को भारत की ताकत को दिखलाने का काम किया है.
मनसे रघुवर दास ने PM मोदी की लंबी उम्र की कामना करते हुए कहा कि इसी तरह आगे भारत का सेवा करते रहे साथ में उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री का लक्ष्य सवा सौ करोड़ ग्रामीणों की है .
इन्हीं के नेतृत्व में आज भारत की आर्थिक स्थिति मजबूत हुई है साथ में सरकार विकास की ओर अग्रसर है फिर वह चाहे वायु मार्ग सड़क मार्ग हो या फिर जलमार्ग हो साथ में कहा कि प्रधानमंत्री उजाला योजना के तहत एवं स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत 68 लाख लोग लाभ उठा चुके हैं एवं 5 मेडिकल कॉलेज का निर्माण और साथ में धनबाद की धरती में विनोद बिहारी महतो विश्वविद्यालय की स्थापना को सुकृति केंद्र के द्वारा मिल चुकी है.
झारखंड में 10000 लोगों की नौकरी दी गई है और 2 अक्टूबर 2018 तक भारत स्वच्छ मिशन के तहत पूरे झारखंड राज्य में ओडीएफ करा लिया जाएगा 24000 मेगा वाट पावर प्लांट पतरातू में 3 फेज में पूरा किया जाएगा वही 700 करोड़ की लागत से सिंदरी खाद कारखाना का पुनर शिलान्यास किया गया 250 जन औषधि केंद्र खोले जाएंगे 18668 करोड़ की लागत से पहले चरण में पतरातू में 800 मेगावाट प्लांट का आज उद्घाटन किया गया.
झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने झारखंड के समस्त जनता की तरफ से आभार व्यक्त किया है वही भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बलियापुर सभा स्थल से जनमानस को संबोधित करते हुए कहा कि सबसे पहले भगवान बिरसा के आंगन पावन धरती को नमन करते हैं .
भगवान बिरसा की धरती को त्याग और बलिदान की धरती बताया और अटल बिहारी वाजपेई के सपनों का धरती भी बतलाया प्रधानमंत्री ने सभा में उपस्थित बड़ी तादाद में आए हुए जनता को आभार व्यक्त किया और कहां की झारखंड खनिज संपदा से संपूर्ण है अलका धनबाद काले हीरे की खनिज संपदा से परिपूर्ण है.
जो देश के विकास में एक ऊर्जा संचार करता है मोदी जी ने कहा कि 2014 में आया था तब यहां जो प्यार और सम्मान मिला था उसी समय वह कह कर गए थे कि इस प्यार और सम्मान का कर्ज में विकास के रूप में शुद्ध के रूप में वापस लौट आऊंगा और जो मैंने वादा किया आज धनबाद की सुंदरी की धरती से 27 हजार करोड़ की लागत से 6 बड़ी परियोजनाओं का सौगात झारखंड को मिला है.
दिनों में विकास की गति से झारखंड को देश के प्रथम राज्य बनाने का संकल्प लिया है साथ में उन्होंने यह भी कहा कि इसके बाद दूसरी बड़ी योजना 80 हजार करोड़ का है जो निर्धारित है.
जिसके तहत आने वाले दिनों में झारखंड विकास के मार्ग पर चलते हुए नंबर वन राज का दर्जा प्राप्त करेगी इस मंच पर झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास धनबाद सांसद पशुपतिनाथ सिंह झारखंड सरकार के भू राजस्व मंत्री अमर कुमार बावरी सिणधरी विधायक फूलचंद मंडल केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे झारखंड के राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू उपस्थित थे
रखे आप को आप के आस पास के खबरों से आप को आगे.newstodayjharkhand.com watsaap9386192053