धनबाद: पीएम आने को लेकर बीजेपी ओबीसी मोर्चा की बैठक
1 min read
न्यूज टुडे
झारखंड बिहार
धनबाद।
पीएम आने को लेकर बीजेपी ओबीसी मोर्चा की बैठक।
धनबाद: में आगामी 25 तारीख को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के धनबाद आगमन को लेकर बीजेपी ओबीसी मोर्चा की अध्यक्षता में एक बैठक आज धनबाद के प्रियांशु होटल में की गई | जिसमे बीजेपी ओबीसी मोर्चा के सभी पदाधिकारी उपस्थित रहे |
वही ओबीसी मोर्चा के जिलाध्यक्ष अंकेश राज ने कहा की 25 तारीख को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी धनबाद आ रहे है इसको लेकर हमलोग एक बैठक किए है की किस तरह उनका स्वागत किया जाए साथ ही उन्होंने कहा की प्रदेश कार्य समिति की बैठक जुलाई में धनबाद जिला को सौपा गया है उसको हमलोग पूर्णता सफल बनाने के लिए भी चर्चा की जा रही है |
रखे आप को आप के आस पास के खबरों से आप को आगे.newstodayjharkhand.com watsaap 9386192053