धनबाद पीएमसीएच की लापरवाही से बच्ची की मौत!
1 min read
न्यूज टुडे
धनबाद पीएमसीएच की लापरवाही से बच्ची की मौत!
गणतंत्र दिवस से पहले दिन शर्मसार हुआ धनबाद!
कब तक लावारिश कह कर मरते रहेंगे इंसान!
जिस बच्ची को लावारिस अवस्था मे पूर्वी टुंडी से लाया गया था उसके सेहत में धीरे-धीरे सुधार हो रहा था यह बात कल अस्पताल प्रबंधन का भी कहना था कल रात 10बजे बच्ची बेड से गिर गई और उसे सर पर चोट लगी एमरजेंसी ने इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई अस्पताल के प्रबंधक ने किसी को कोई जानकारी नही दी गई सुबह 7वजे से10बजे तक अस्पताल में घूमते रहे हमे वार्ड से वार्ड दौड़ाया गया पर नही बताया गया कि मौत हो गई हंगामे के बाद प्रवक्ता ने बताया कि उल्टी होने के कारण मौत हो गई यह अस्पताल की बड़ी लापरवाही है अस्पताल प्रबंधन ने बच्ची की हत्या कर दी है जब उसकी हालत गंभीर थी तो अस्पताल प्रबंधक ने किसी को जानकारी क्यूँ नही दी गई कल धनबाद अनुमंडल पदाधिकारी अनन्य मित्तल सर भी अस्पताल बच्ची से मिलने गए उन्हें भी स्वास्थ्य की सामान्य होने की जानकारी दी गई है अस्पताल के प्रवक्ता से जब हमने पूछा कि यह कैसे गिर गई थी तो उन्होंने यह नही गिरी थी उल्टी होने से हालात गंभीर हो गई कल दिन में ओर कल शाम जब हम मिले तो बच्ची के सर पर कोई पट्टी नही थी अभी बॉडी के सर पर पट्टी है अस्पताल प्रसाशन गुमराह कर रहा है अपनी नाकामी ओर सच्चाई छुपा रहा है बच्ची का पोस्टमार्टम करने कहा पोस्टमार्टम की जांच अगर प्रभावित नही हुई तो उसमें यह खुलासा होगा कि बच्ची के सर पर गिरने से चोट लगी और खून निकला था ।अभी रोहित अनुमंडल पदाधिकारी अनन्य मित्तल को सारी जानकारी दी गई उन्हें सारी घटना की जानकारी दी गई है उन्होंने बताया कि कल अस्पताल प्रबंधन ने हमे बच्ची के स्वास्थ के लिए कहा थी वह सामान्य है अनुमंडल पदाधिकारी अनन्य सर से हमने जांच कर कड़ी करवाई की मांग की है यह भी कहा कि अगर कोई दोषी हुआ तो दोषियों को बख्शा नही जाएगा और उन्होंने कहा कि आप सबने बहुत अच्छा कार्य किया समाजहित में आगे भी निरंतर जारी रखे।कल हम गणतंत्र दिवस की खुशियाँ मनाएंगे पर कल धनबाद की इतिहास में काला दिन होगा कैसी खुशियां जब हम एक बेटी को बचा नही सके इलाज के अभाव में मर गई डॉ की लापरवाही से जहां अस्पताल सच्चाई छुपा रहा है लावारिस कहना बहुत आसान है पर
यह पूरी टीम ने युवती को बचाने की पूरी कोशिश की।
अनाथ को सहारा देकर अपना बनाना कठिन है।बच्ची की मौत के जिम्मेदार लोगों पर क्या करवाई होगी?या फिर लीपापोती हो जाएगी?इन सब सवालों का जवाब का हमारा स्वास्थ विभाग, राज्य सरकार,जिला प्रसाशन,जनप्रतिनिधि देंगे?कौन लेगा बच्ची की मौत की जिम्मेदारी।
न्यूज़ टुडे झारखंड रखे आपको आपके आसपास के खबरों से आगे आप हमें ईमेल भी कर सकते हैं&newstoday jharkhand@gmail.com watsaap 9386192053/