धनबाद, नगर निगम, के 2 वार्डों समेत चिरकुंडा नगर पार्षद का चुनाव वोटिंग आज सुबह 7:00 बजे से जारी
1 min read
न्यूज टुडे
झारखंड बिहार
धनबाद।
चिरकुंडा नगर पार्षद चुनाव।
धनबाद, चिरकुंडा नगर पार्षद चुनाव समेत धनबाद नगर निगम के 2 वार्डों में उपचुनाव आज से कराए जा रहे हैं आपको बताते चलें कि,
धनबाद नगर निगम के 2 वार्डों समेत चिरकुंडा नगर पार्षद का चुनाव वोटिंग आज सुबह 7:00 बजे से जारी है सभी 81 मतदान केंद्रों पर शांतिपूर्ण और निष्पक्ष मतदान जारी है,
वही आपको बताते चलें कि अध्यक्ष पद के लिए 7 उपाध्यक्ष के लिए 12 और पार्षद के लिए 129 समेत कुल 144 प्रत्याशी चुनाव मैदान में है,
ताजा जानकारी के अनुसार सुबह के 9:45 तक 15 फिस्दी शांतिपूर्वक मतदान हो चुका है इस दौरान जिला प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजामात किए हैं सभी 81 मतदान केंद्रों से कोई भी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है शांतिपूर्वक मतदान कराया जा रहा है,
रखे आप को आप के आस पास के खबरों से आप को आगे ,newstodayjharkhand.com watsaap9386192053