
धनबाद : बरवाअड्डा थाना क्षेत्र अंतर्गत विजय सिंह पेट्रोल पंप के समीप कार व पिकउप की जोरदार टक्कर से दोनों गाड़ियों की अगली हिस्से पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई।
यह भी पढ़े…
कार में सवार एक महिला की मुँह में चोट लगी व दूसरी महिला की पैर में चोट लगी हुई है।मौके पर पहुँची पुलिस दोनों गाड़ियों को अपने कब्जे में ले ली वही दोनों महिलाओं को मेडिकल ट्रीटमेंट के लिए जाने को कहा लेकिन जाने से इनकार कर दी।महिलाओं ने बताया कि कुछ नहीं हुआ है परिजन की इंतजार में बैठे हुई है।
यह भी पढ़े…
पांच हजार घुस लेते प्रखंड कार्यालय के सीआई को ACB के टीम गिरफ्तार किया , महिला ने की थी कम्प्लेन…