दरोगा भर्ती के दौरान अभ्यर्ती की मौत
1 min read
न्यूज टुडे
झारखंड बिहार
दरोगा भर्ती के दौरान अभ्यर्ती की मौत परिजन ने लगाया सरकार पर लापरवाही का आरोप।
धनबाद।
धनबाद के कतरास का रहने वाला सूरज कुमार दोसोंदी रांची में कल हुए दरोगा भर्ती के दौड़ के दौरान मैदान में गिर जाने से युवक बेहोश को गया जिसके बाद सिफाहियो ने घायल युवक को राँची सदर अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां ।
सही इलाज नहीं होने के कारण युवक की मौत हो गई जिसके बाद परिजन अस्पताल प्रवन्धक एक्जाम मैनेजमेंट पर लापरवाही का आरोप लगाया वही आज शव को धनबाद में लेकर आने के बाद धनबाद के कतरास थाना में लिखित शिकायत की गई जहां शव को धनबाद पीएमसीएच में पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।
वही दरोगा भर्ती के दौरान अभ्यर्ती सूरज दसौंदी की मौत पर परिजन ने कहा की भर्ती बोर्ड इस मौत के जिम्मेवार है जिस मैदान में दौड़ हो रहा था उसमे कोई मेडिकल सुबिधा नहीं थी जिसके कारण सही समय पर इलाज नहीं होने कारण मौत हुआ है इसमें एक्जाम मेजमेन्ट और सदर अस्पताल की साफ लापरवाही दिखती है साथ कहा की जिस सदर अस्पताल अभ्यर्ती को भर्ती कराया गया वहां कोई डॉक्टर नहीं था अचानक तबियत बिगड़ जाने के क्रम रात दो बजे करीब सदर अस्पताल रेफर रिम्स किया गया जहां पहुचने के क्रम में मौत हुई ।
मृतक की फाइल फोटो
वही मिर्तक के दोस्त ने बताया की दारोगा भर्ती में हजारो छात्र नौकरी की आस में रांची पहुंचे थे मगर प्रशासन की तैयारी नाकाफी थी जिसकी जबाबदेही सरकार की होगी दरोगा भर्ती के लिए जब इतनी बड़ी रैली का किया जाता है तो उसी हिसाब से बेवास्था सरकार को करनी चाहिए।
आप के आस पास के खबरो से रखे आप को आगे& newstodayjhatkhand@gma.com watsaap9386192053
क्या ये खबर सही है ?