धनबाद जिला में एक बार फिर से सर्मसार कर देने वाली खबर: 6 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म
1 min read
(धनबाद)
धनबाद जिला में एक बार फिर से सर्मसार कर देने वाली खबर: 6 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म….।
सुदामडीह:/6 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म।मामला धनबाद के सुदामडीह थानां अंतर्गत भौरा गोरखुटि स्थित का जहां 6 साल की बच्ची को घर से उठा कर जंगल मे ले गया और फिर उसके साथ घिनोनी घटना को अंजाम दिया।वही घटना की पूरी जानकरी सुबह बच्ची ने अपनी माँ को दी बच्ची की बात सुनकर माँ के पैरों तले ज़मीन ही खिसक गई।बच्ची की बात सुन माँ ने इस मामले की जानकारी पुलिस को दी।
पुलिस को सुचाना मिलते ही पुलिस घर पहुची ओर जांच में जुट है।पुलिस ने मामले की जानकारी सिंदरी डीएसपी प्रमोद केशरी को दी।डीएसपी प्रमोद केशरी भी आनन फानन में पीड़ित बच्ची के घर पहुचे और मामले की जांच में जुट गए।वही डीएसपी नेबताया कि पुलिस को मामले की जानकारी मिली है पुलिस जांच कर जल्द ही इसका उदभेदन करेगी।बच्ची की हालत गम्भीर ,इलाज के लिए भेजा गया धनबाद का पीएमसीएच।NEWSTODAYJHARKHAND.COM