धनबाद जिला के वरीय पुलिस कप्तान एस एस पी मनोज रत्न चौथे के आदेशानुसार धनबाद के जिले भर में चेकिंग अभियान
1 min read
धनबाद।
धनबाद जिला के वरीय पुलिस कप्तान एस एस पी मनोज रत्न चौथे के आदेशानुसार धनबाद के जिले भर में चेकिंग अभियान,,,,,!
धनबाद जिला के वरीय पदाधिकारी के आदेशानुसार जिला में 100 से भी ज्यादा गाड़ियों को चेकिंग के दौरान पकड़ा गया और गाड़ियों को बिना हेलमेट बिना पेपर के चलने वाले लोगो के लिए विषेस अध्ययन जिला में चलाया गया धनबाद यातायात के सार्जेंट ओम प्रकाश दास ASI मनु राम सैकड़ो गाड़ियों का चलान काटा ये अभियान नया शाल तक चलना है……..!