(धनबाद): छेड़खानी के आरोप में अधिवक्तता अश्विनी कुमार को जेल भेजने जाने के खिलाफ में 3 हजार अधिवक्तता खुद को अनिश्चित काल के लिए न्यायिक कार्य से अलग कर लिया है
1 min read
न्यूज टुडे
झारखंड बिहार
धनबाद…….
(धनबाद): छेड़खानी के आरोप में अधिवक्तता अश्विनी कुमार को जेल भेजने जाने के खिलाफ में पिछले पांच दिनों से धनबाद बार एसोसियशन के आह्वाहन पर धनबाद सिविल कोर्ट के तकरीबन 3 हजार अधिवक्तता खुद को अनिश्चित काल के लिए न्यायिक कार्य से अलग कर लिया है.
अधिवक्तता में आज कोर्ट परिसर में धरना देते हुए अधिवक्ताओं ने पुलिस प्रशासन, जिला प्रशासन के खिलाफ जमकर नाराजगी व्यक्त की.अधिवक्तता ने पुलिस प्रशासन पर पोक्सो एक्ट का गलत इस्तेमाल करने का आरोप लगते हुए कहा।
की अधिवक्तता अश्विनी कुमार मामले में न्यायिक जांच होनी चाहिए. हाई कोर्ट, सुप्रीम कोर्ट के रिटायर्ड जज की जाँच कमिटी बननी चाहिए.
ताकि सचाई सामने आ सके | एसोसियशन की सहानभूति बच्ची के साथ है. अधिवक्तता न्याय में कही बाधक नहीं है. न्याय होना चाहिए. प्रशासन का रवैया अधिवक्ताओं के साथ जो है उससे अधिवक्तता खुद को असहज और असुरक्षित महसूस कर रहे है.
रखे आप मो आप के आस पास के खबरों से आप को आगे,newstodayjharkhand.com watsaap9386192053