धनबाद को प्रदुषण मुक्त बनाना यूथ सैलूट तिरंगा एनजीओ
1 min read
न्यूज टुडे
धनबाद को प्रदुषण मुक्त बनाने को लेकर यूथ सैलूट तिरंगा एनजीओ के द्वारा छात्रों में जागरूकता फ़ैलाने को लेकर वृक्षा रोपण का कार्यक्रम किया गया | इस दौरान आज धनबाद के अभय सुंदरी स्कुल में छात्रों के बिच वृक्षा रोपण किया गया इस दौरान मौके पर स्कुल के प्राचार्य के साथ साथ एनजीओ के पूरी टीम मौजूद रहे |
वही यूथ सैलूट तिरंगा एनजीओ के कुणाल सिंह ने कहा की धनबाद को प्रदुषण मुक्त बनाने को लेकर हमारी टीम धनबाद के सभी सरकारी स्कूलों में जा कर वृक्षा रोपण करेंगे जिससे आनेवाले समय में धनबाद प्रदुषण मुक्त हो इसको लेकर सभी सरकारी स्कूलों के छात्रों को जागरूक किया जा रहा है |
न्यूज टुडे झारखंड रखे आप को आप के आस पास के खबरों से आप को आगे आप हमें ईमेल भी कर सकते है & newstodayjharkhand@gmail.com