धनबाद को करना है हरा भरा 1000 पेड़ लगाना हमारा लक्ष्य:वरुण
1 min read
(धनबाद)
धनबाद को करना है हरा भरा 1000 पेड़ लगाना हमारा लक्ष्य:वरुण…..!
धनबाद:-/के दिल्ली पब्लिक स्कूल के वरुण ने जिस तरह से ग्लोबल वार्मिंग और लगातार पेड़ की कटाई की वजह से पर्यावरण असंतुलित हो रहा है उससे प्रेरित हो कर बारूण ने 1000 पेड़ लगाने का लक्ष्य रखा है वही आपको बताते चले कि वरुण धनबाद निवासी है और दिल्ली पब्लिक स्कूल से 2009 में पास किया था वरुण ने धनबाद को हरा भरा बनाने का संकल्प लिया है उसी के तहत
उन्होंने पेड़ लगाना शुरू कर दिया गौरतलब है की उसने अब तक 100 पेड़ लगा चुके है इसकी इस दृढ़ता की खबर जब ऑल नोबिलियन्स एल्युमनी एसोसिएशन की मिली उसके बाद ऑल नोबिलियन्स एल्युमनी एसोसिएशन के मुख्य सदस्यों ने एक बैठक कर के प्रेरित वरुण के साथ कदम से कदम मिलाकर चलने का निर्णय लिया और आज सुबह को ऑल नोबिलियन्स एल्युमनी एसोसिएशन के सभी सदस्य ने सिंह मेंशन से लेकर बिग बाजार तक लगभग 100 पेड़ लगया साथ ही आने वाले एक सप्ताह में लगभग एक हजार पेड़ लगाने का निर्णय लिया । इस मुहिम को सफल बनाने में ऑल नोबिलियन्स एल्युमनी एसोसिएशन मयंक सिंह, अमृत दास, सन्नी कटेसरिया , शंकर कुमार एवं अन्य सदस्य शामिल हुए।।NEWSTODAYJHARKHAND.COM