धनबाद कोर्ट ने सुनाया ऐतिहासिक फैसला :पति को फाँसी तो पत्नी को उम्र कैद
1 min read
(धनबाद)
धनबाद कोर्ट ने सुनाया ऐतिहासिक फैसला :पति को फाँसी तो पत्नी को उम्र कैद…..!
धनबाद:-के बरवाअड्डा थाना क्षेत्र में हुए मां दो बच्चे की निर्मम हत्या के मामले में आज धनबाद कोर्ट ने एक ऐतिहासिक फैसला सुनाया है जिसमें इस हत्याकांड के मुख्य आरोपी भैरवनाथ को फांसी की सजा सुनाई है साथ ही इस हत्याकांड में शामिल रहे भैरव नाथ की माशूका और मां को भी उम्र कैद की सजा सुनाई है।घटना 2017 की है धनबाद के बरवाअड्डा थाना क्षेत्र के अंतर्गत लोहाबरवा के रहने वाले भैरवनाथ दोसंधि और उसके पिता राजेंद्र दसोंदी और प्रेमी रूपा देवी ने मिलकर मेरी बेटी अनुपमा देवी नाती नथनी अभय आभा को गला रेतकर तीनों की निर्मम हत्या कर दी थी जिसको लेकर पुलिस ने मोबाइल लोकेशन सहित कई
सांसों के आधार मुख्य आरोपी भैरवनाथ दशोंधी उसकी प्रेमिका रूपा देवी पिता राजेन्द्र प्रसाद दशोंधी को आज धनबाद न्यायालय ऐतिहासिक फैसला सुनाया है जिसमें मुख्य आरोपी भैरवनाथ दो संधि को फांसी की सजा सुनाई है साथ ही भैरू नाथ के पिता और प्रेमी को उम्र कैद की सजा कोर्ट ने सुनाइ है।NEWSTODAYJHARKHAND.COM