धनबाद : कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए जिला प्रसाशन ने बार्डर सील करने के निर्देश दिया…
1 min read
NEWSTODAYJ धनबाद : कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए जिला प्रसाशन के बार्डर सील करने के निर्देश के बाद पुलिस प्रसाशन पूरी तरह रेस हो गयी है। इसी के मद्देनज़र मैथन बार्डर व चिरकुंडा बार्डर को सील कर दिया गया है। दुसरे राज्यों से आने वाली वाहनों की जांच की जा रही है और बिना पास आये वाहनों को झारखण्ड में प्रवेश करने से रोका जा रहा है। बताते चले कि कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए जिला प्रसाशन ने निर्देश जारी कर धनबाद जिला में बिना पास के प्रवेश पर पूरी तरह प्रतिबंध लगा दिया है।
यह भी पढ़े…
अब बिना पास के एक भी व्यक्ति धनबाद जिला के अंदर प्रवेश नहीं कर सकता। इसी को लेकर झारखंड बंगाल की सीमा को जोड़ने वाली दोनों सीमाएं को पूरी तरह से सील कर दिया गया है और बाहर से आने वाली सभी वाहनों को बार्डर पर रोका जा रहा है साथ ही पास की जांच की जा रही है। जिन वाहन चालाक के पास है उन्हें प्रवेश करने दिया जा रहा है। वहां तैनात पुलिस अधिकारी ने बताया कि अगले आदेश तक जांच अभियान जारी रहेगा।