
न्यूज टुडे
झारखंड बिहार
धनबाद।
धनबाद के स्कूली छात्राओ ने काले लिवास मे दिन मे ही कैंडल मार्च निकाला
धनबाद, देश के विभिन्न राज्यों मे हाल के दिनों मे महिलाओ और मासूम बच्चियों के साथ बढ़ रही दुष्कर्म की घटना के विरोध मे आज धनबाद के स्कूली छात्राओ ने काले लिवास मे दिन मे ही कैंडल मार्च निकाला ,
हाथो मे बैनर और पोस्टर लिए छात्राये धनबाद के सिटी सेंटर गांधी चौक से रणधीर वर्मा चौक तक पहुंची। छात्राओ का कहना था कि।
कठुवा हो या उन्नाव , बिहार -झारखंड- यूपी से लेकर जम्मू कश्मीर तक दुष्कर्म कि घटना पर रोक लगाने के लिए सरकार , पुलिस और समाज सबको आगे आना होगा ,
बेटियों को जाति , धर्म और क्षेत्र मे बांटने के बजाय उसे सुरक्षित माहौल देना सबकी सामूहिक जवाबदेही है। दुष्कर्म के आरोपी को सख्त से सख्त मिले तभी बच्चियाँ सुरक्षित महशुस करेंगी ,
मामले मे दूषित राजनीति बंद होनी चाहिए ….बेटी बचाओ , बेटी पढ़ाओ के साथ बेटियों को सुरक्षित माहौल कि जरूरत है।
रखे आप को आप के आस पास के खबरों से आप को आगे,newstodayjharkhand.com watsaap9386192053