धनबाद:के साथ-साथ पुरे झारखंड के युवाओं के लिए मॉडलिंग की ग्लैमर दुनिया में कैरियर बनाने का मौका
1 min read
न्यूज टुडे
झारखंड बिहार
धनबाद।:
धनबाद: के साथ-साथ पुरे झारखंड के युवाओं के लिए मॉडलिंग की ग्लैमर दुनिया में कैरियर बनाने का मौका.
मॉडलिंग के ग्लैमर दुनिया में अपनी पहचान बनाने के लिए धनबाद,रांची समेत पुरे झारखण्ड के युवाओ के लिये मिस्टर एंड मिस झारखण्ड प्रतियोगिता सीजन 2 का आगाज धनबाद में रविवार की देर रात में आयोजित कार्यक्रम में हो गया।
ग्लैमर वर्ल्ड कि इस प्रतियोगिता के सीजन 2 की शुरुआत पिछले सीजन के प्रतिभागियों के कैटवाक के साथ शुरू हुई ।
इस क्षेत्र में कैरियर बनाने के इच्छुक योग्य युवक-युवतिया अब ऑनलाइन फार्म रजिस्ट्रेशन करा कर इस प्रतियोगिता का हिस्सा बन सकते हैं।
धनबाद के जाने माने होटल के मैरिज गार्डन में आयोजित इस लॉन्चिंग के दौरान स्टाइल लाइम के निदेशक पूर्व मिसेस फोटोजेनिक इंडिया की रनरअप निधि जायसवाल ने बताया कि।
धनबाद, रांची, हजारीबाग समेत सूबे के 6 शहरों में इसका ऑडिशन होगा ।
रखे आप को आप के आस पास के खबरों से आप को आगे,newstodayjharkhand.com watsaap9386192053.