धनबाद के लोगो को कब मिलेगी जाम से निजात।
1 min read
न्यूज़ टुडे
गया पुल में जाम का नजारा
धनबाद वासियों को कब मिलेगी जाम से निजात इन दिनों धनबाद के लोग है जाम से परेशान।
धनबाद :- शहर की ट्राफिक व्यवस्था को लेकर धनबाद की समस्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही हैं।
। आए दिन धनबाद में छोटे वाहनों के कारण शहर में जाम की समस्या बनी रहती है । शहर के श्रमिक चौक पर अवैध कमाई के लिए जिला के सभी क्षेत्रों से आने वाले वाहनों का।
, अस्थाई पड़ाव बनाया जाता है, इससे एनएच 32 पर जाम लग जाता है, जिससे दिनभर मजमा बना रहता है । आए दिन बैंक मोड़ से लेकर श्रमिक चौक तक जाम की समस्या रहती है।
महज पांच सौ मीटर की दूरी को तय करने में घंटों समय लग जाती है फिर भी प्रशासन ट्रैफिक समस्या को लेकर कुछ भी कहने करने में सक्षम नहीं है।
इसमें सबसे ज्यादा एंबुलेंस वाले को और आम जनता को इसका सफ़र करना पड़ता है । जिला में अक्सर पुलिस केवल असामाजिक तत्वों द्वारा लहरिया बाइक चलाने पर अपना शिकंजा कसने की बात करती है।
और इसके लिए कई तरह के हथकंडा भी अपनाते हैं लेकिन रिजल्ट जीरो है और धनबाद ट्राफिक पुलिस अपने विभाग की नाकामी को छुपाने में लगा हुआ है ।
शहर के लोग प्रदूषण से तो पीड़ित है ही, लेकिन दूसरी तरफ ट्राफिक व्यवस्था भी पूरी तरह से धूमिल हो गई है । ट्राफिक पुलिस भले ही जाम से शहर को मुक्ति न दिला पाएं हों, पर सरकार की राजस्व वृद्धि में अपनी प्राथमिकता जरूर हासिल किया है । आए दिन ट्राफिक थाना में चालान कटाने वाले का भीड़ लगा रहता है।
न्यूज़ टुडे आप के आस पास के खबरो से रखे आप को आगे।
आप हमें ईमेल भी कर सकते है& newstoday jharkhand@gmail.com