धनबाद के राजा तालाब में शव मिलने से सनसनी, मामला संदेहास्पद !
1 min read
धनबाद।
धनबाद के राजा तालाब में शव मिलने से सनसनी, मामला संदेहास्पद !
धनबाद। सरायढेला थाना क्षेत्र के सहयोगी नगर सेक्टर 2 के निकट अवस्थित राजा तालाब के पास उस वक्त सनसनी फैल गई जब स्थानीय लोगों ने तालाब की पानी में तैरते हुए एक शव को देखा। आनन फानन में लोगों ने इसकी सूचना स्थानीय थाने की पुलिस को दी।
देखते ही देखते घटनास्थल पर लोगों की भीड़ इकट्ठी हो गई ।
बाद में स्थानीय मछुआरों की सहायता से शव को तालाब से बाहर निकाला गया और पुलिस ने उसे अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ।
शव का शिनाख्त नहीं होने की वजह से स्थानीय लोग भी बहुत कुछ बोल पाने की स्थिति में नहीं दिखे।मृतक की उम्र लगभग 30 वर्ष के आस पास थी और उसके शरीर मे खून के निशान मिलें।
पूरे घटनाक्रम के विषय में जब पुलिस इंस्पेक्टर से बात की गई तो उन्होंने भी कुछ भी बताने से इंकार कर दिया। कयास ऐसे भी लगाए जा रहे हैं कि किसी ने हत्या कर शव को यहां ठिकाने लगा दिया होगा।