
न्यूज टुडे
झारखंड बिहार
धनबाद।
धनबाद के युवाओं के लिए सुनहरा मौका,होमगार्ड की बहाली धनबाद के रेलवे ग्राउंड में शुरू
धनबाद: के युवाओं के लिए एक सुनहरा मौका है। जहां धनबाद के रेलवे ग्राउंड में होमगार्ड के लिए बहाली चल रही है।यह बहाली प्रकिया धनबाद के सिटी एसपी पीयूष पांडेय की देखरेख में हो रही है।
धनबाद के रेलवे ग्राउंड में हो रही दौड़।
आपको बता दें कि यह बहाली प्रक्रिया धनबाद के रेलवे ग्राउंड में 11 दिनों तक चलेगी जिसमें अभ्यर्थियों के लिए दौड़,ऊंची कूद, लंबी कूद,रिटेन आदि सभी प्रक्रियाओं से अभ्यर्थियों को गुजरना पड़ेगा।
आज से शुरू हुई है दौड़, लगभग सभी प्रखंडों से आए हैं अभ्यर्थी।
आज इस प्रक्रिया के पहले दिन युवाओं की अच्छी खासी भीड़ देखने को मिली। जिसमें काफी संख्या में धनबाद के टुंडी पूर्वी, टुंडी, बलियापुर, गोविंदपुर, बाघमारा,आदि अन्य प्रखंडों से लोग दौड़ प्रक्रिया में शामिल होने के लिए दौड़ लगाने के लिए पहुंचे हुए थे ।
वही सिटी एस पी पीयूष पांडे ने बताया के बहाली प्रक्रिया आने वाले 11 दिनों तक सुबह के 6 बजे से लेकर शाम तक चलेगी। अभ्यर्थी जो भी इस वाली प्रक्रिया में आना चाहते हैं। वह यहां पर आकर शामिल हो सकते हैं।
रखे आप को आप के आस पास के खबरों से आप को आगे,newstodayjharkhand.com watsaap 9386192053