धनबाद के मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल और धनबाद सांसद पशुपतिनाथ सिंह के बीच जुबानी जंग तेज जाने क्या है मामला
1 min read
धनबाद।
(धनबाद) धनबाद के मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल और धनबाद सांसद पशुपतिनाथ सिंह के बीच जुबानी जंग तेज हो चुकी है…
कभी दोस्ती हुआ करती थी बेमिशाल………
एक समय था कि धनबाद के मेयर चंदशेखर अग्रवाल और सांसद पीएन सिंह के बीच मधुर रिश्ते थे मगर कुछ दिनों से इन दोनों के बीच चल रही खटपट अब जुबान भरी शब्दों में आ रहे हैं और दोनों तरफ से जुबानी जंग अब तेज हो गई है…
ऐसा हुआ क्या ये भी पड़े………
वहीआपको बताते चलें कि धनबाद के सांसद पशुपतिनाथ सिंह जी द्वारा पिछले दिनों धनबाद के मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल के विरुद्ध एक टिप्पणी की थी ईमेल कि धनबाद के मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल की बेवकूफी के कारण धनबाद से फ्लाइओवर छिन गया……
वही धनबाद के मेयर चंद शेखर अग्रवाल ने मीडिया को संबोधित करते हुए सांसद पीएन सिंह पर पलटवार करते हुए उनकी टिप्पणी को निंदा की..
और कहा कि चंद्रशेखर अग्रवाल अपने काम में विश्वास रखते हैं वही जब मीडिया ने चंद्रशेखर अग्रवाल से पूछा कि सांसद की ऐसी रवैया कहीं सांसद के टिकट को लेकर तो नहीं है बहरहाल इस बात को लेकर मेयर कुछ भी बताने से बचते रहे …
मगर इस बात से मेयर मुस्कुराते भी नजर आए उन्होंने साफ शब्दों में कहा वह अपने काम पर ध्यान देते हैं वह अपने काम पर ध्यान देना ज्यादा उचित समझते हैं हलाकि वहीं दूसरी तरफ धनबाद के मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल ने भी माना कि बाद में व्याप्त भ्रष्टाचार है जिसे रोकने का वह भरसक प्रयास किए मगर उनका प्रयास विफल रहा…
रखे आप को आप के आस पास के खबरो से आप को आगेnewstodayjharkhand.com watsaap 9386192053