धनबाद के निरसा मे धंसी जमीन, हो सकता था बड़ा हादसा
1 min read
धनबाद के निरसा मे धंसी जमीन, हो सकता था बड़ा हादसा
NEWSTODAYJ धनबाद –धनबाद के निरसा के श्यामपुर में मंगलवार की सुबह जोरदार आवाज के साथ अचानक जमीन धंस कर फट गई। मैथन पावर लिमिटेड का निर्माणाधीन रेलवे ट्रैक क्षतिग्रस्त हो गया। निर्माणाधीन रेललाइन से सटे करीब पचास फीट लंबा, तीस फीट चौड़ा व चार फीट गड्ढा जमीन धंस गई।
ये भी पढ़े…
रेलवे के परिचालन पर भी असर पड़ने की संभावना है। घटनास्थल से थापरनगर स्टेशन की दूरी चार सौ मीटर है। घटना की सूचना मिलते ही एमपीएल के सीईओ रमेश झा, अधिकारी सुरेश खेतवानी, निलेश अंबर, अंचलाधिकारी एमएन मंसूरी, रेलवे के इंजीनियर विनोद कुमार, कनीय अभियंता अरुण कुमार व रेलवे ट्रैक का निर्माण कर रही एलएनटी कंपनी के अधिकारियों ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। घटना के बाद ट्रेनों की गति काफी धीमी कर दी गई है. रेलवे सूत्रों ने बताया कि घटना से रेलवे को कोई नुकसान नहीं हुआ है, मगर सिंफर कंपनी से दिखा कर अच्छी तरह से भराई कराने की बात कही जा रही है।