धनबाद के दो सगे कारोबारी भाई हेमंत अग्रवाल और महेंद्र अग्रवाल की गोली मारकर हत्या के मामले में गिरफ्तारी की मांग को लेकर सीएम डीजीपी को ज्ञापन
1 min read
(धनबाद)
धनबाद के दो सगे कारोबारी भाई हेमंत अग्रवाल और महेंद्र अग्रवाल की गोली मारकर हत्या के मामले में गिरफ्तारी की मांग को लेकर सीएम डीजीपी को ज्ञापन !
धनबाद:रांची के अशोक नगर रोड नंबर 1 के बंद पड़े आवास में एक न्यूज़ चैनल के फ्रेंचाइजी संचालन लोकेश चौधरी एवं उसके सहयोगियों के द्वारा अपने कार्यालय में धनबाद के दो सगे कारोबारी भाई हेमंत अग्रवाल और महेंद्र अग्रवाल की गोली मारकर हत्या करने के मामले में आज मारवाड़ी यूथ ब्रिगेड में जिले के उपायुक्त ऐ दोड्डे और एसएसपी किशोर कौशल से मुलाकात कर मुख्यमंत्री और डीजीपी के नाम ज्ञापन सौंपाज्ञापन के माध्यम से मांग किया कि अग्रवाल बन्धु हत्याकाण्ड के आरोपियों की त्वरित कार्रवाई करते हुए अविलम्ब गिरफ्तारी हो।साथ हीं मामले की फास्ट ट्रैक कोर्ट में सुनवाई हो और आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाए
उन्होंने कहा कि व्यापार करने के उद्देश्य से व्यपारी अपने घर से बाहर निकलते हैं लेकिन इस तरह की असुरक्षा की भावना रहेगी तो कैसे काम होगाइस घटना में सरकार की विफलता उजागर हो रही है।जरूरी है कि जल्द से जल्द इस मामले में कार्रवाई हो तंकी व्यवसायियों में जो डर का माहौल बन गया है वो खत्म हो सके ।NEWSTODAYJHARKHAND.COM