धनबाद के डीआरएम चौक के पास एक अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद
1 min read
न्यूज टुडे
शव बरामद |
धनबाद के डीआरएम चौक के पास एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिला |
जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंच शव को कब्जे में लेकर छानबीन में जुट गई है बताया जा रहा है की सुबह 10 से 11 बजे की बीच पुलिस को सुचना मिली की एक अज्ञात व्यक्ति शव डीआरएम चौक के पास देखा गया है शव की पहचान नहीं होने के कारण पुलिस को 72 घंटे शव अपने पास रख रही है जिससे उसके परिजन की पहचान हो सके वही सदर पुलिस शव को देख कर ऐसा प्रतीत होता है की गिराने से मौत की बात कही जा रही है फ़िलहाल शव को धनबाद थाना पोस्टमार्टम के लिए
पीएमसीएच पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है
न्यूज टुडे झारखंड रखे आप को आप के आस पास के खबरों से आप को आगे आप हमें ईमेल भी कर सकते है& newstodayjharkhand@gmail.com