धनबाद के जिला परिषद मैदान में स्वाभिमान स्वदेशी मेला शुरू। पढ़ें पूरी खबर……
1 min read
धनबाद।
धनबाद के जिला परिषद मैदान में स्वाभिमान स्वदेशी मेला शुरू। पढ़ें पूरी खबर……
धनबाद। धनबाद के जिला परिषद के मैदान में स्वाभिमान स्वदेशी मेला का विधिवत उद्घाटन दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस अवसर पर स्वाभिमान स्वदेशी मेला के आयोजक राष्ट्रीय चेतना संघ के सचिव धर्मजीत चौधरी ने कहा कि जिला परिषद के प्रांगण में स्वदेशी मेला के तहत 70 दुकानों में 490 अलग-अलग प्रकार के सामान उपलब्ध हैं। उन्होंने बताया कि य़ह मेला 27 मई तक चलेगा।
उन्होंने जानकारी दी कि मेले में आनेवाले खरीददारों के लिए संध्या काल में विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किए जाएगा। जिसमें विद्यार्थियों के लिए ड्राइंग, डांस, सिंगिंग आदि के कार्यक्रम भी होंगे।
धर्मजीत चौधरी ने मीडिया को जानकारी दी कि स्वदेशी वस्तुओं से धनबाद के लोगों को खासकर महिलाओं को परिचित कराने हेतु स्वदेशी मेला का लगातार आयोजन किया जा रहा है।
वहीं बताते चलें कि मेले के सफल आयोजन में नरेश केजरीवाल , धर्मजीत चौधरी , रमेश सिंह गांधी, विकास पटवारी , पिंटू मिश्रा, जयंत दत्ता, बैजनाथ महतो आदि का सक्रिय योगदान रहा है।