धनबाद-के ग्रामीण एसपी ने किया अकाउंट से फर्जी पैसे निकलने वाले गिरोह का खुलासा
1 min read
धनबाद।
धनबाद-के ग्रामीण एसपी ने किया अकाउंट से फर्जी पैसे निकलने वाले गिरोह का खुलासा………..
धनबाद–पिछले दिनों कतरास से सूरज कुमार के मोबाइल पर उनकी पुत्री से सूरज कुमार के खाता संख्या 1195 8089 953 से ₹50000 का अवैध निकासी कर ली गई थी।
इस संबंध में कतरास थाना कांड संख्या 87 / 18 दिनांक 4 .4. 2018 धारा 417 / 420 / 379 भा दo वीo कायम किया गया था इसी के संदर्भ में आज धनबाद के ग्रामीण एसपी आशुतोष शेखर ने।
अपने कार्यालय में एक प्रेस वार्ता किया आशुतोष शेखर ने मीडिया को संबोधित करते हुए बतलाया की दिनांक 14 2018 को रंजीत कुमार मंडल पिता श्री रवि मंडल करमाटांड थाना जिला जामताड़ा के कतरास बाजार से हिरासत में ले लिया गया है।
इनके पास से दो मोबाइल एक ATM रेलवे टिकट इत्यादि बरामद किए गए हैं इनकी निशानदेही पर अतुल मंडल पिता स्वर्गीय सबजीत मंडल मटताड थाना करमाटांड़ जिला जामताड़ा का निवासी बताया जा रहा है।
जिसको पिछले दिन दिनांक 14 06.18 को ही मटताड से हिरासत में लेकर तलाशी ली गई थी तो दो मोबाइल स्टेट बैंक का atm पहचान पत्र तथा अतुल मंडल का आधार कार्ड बरामद किया गया था।
इस कांड के उद्भेदन में श्री परशुराम प्रसाद पुलिस निरीक्षक स थाना प्रभारी कतरास अवर निरीक्षक कमलकिशोर बांधदिया कतरास थाना अवर निरीक्षक विष्णु एवं अनुज की भूमिका सराहनीय रही इस कांड में 4 मोबाइल दो atm और पहचान पत्र इत्यादि जप्त की गई फिलहाल आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।
रखे आप को आप के आस पास के खबरो से आप को आगे.newstodayjharkhand.com watsaap9386192053