धनबाद के गोबिंपुर में चल रहा था अवैध शराब का गोरख धंधा पुलिस ने की छापेमारी
1 min read
समाचार एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे……9386192053…….
धनबाद।
धनबाद न्यूज़ टुडे डेस्क….
धनबाद के गोबिंपुर में चल रहा था अवैध शराब का गोरख धंधा पुलिस ने की छापेमारी…..
छापेमारी के दौरान जप्त शराब…..
(धनबाद)में अपराधियों के हौसले कई दिनों से बुलंद है अब धनबाद पुलिस इन अपराधियों के खिलाफ एक मुहिम छेड़ चुके है…..
और आए दिन धनबाद पुलिस कई ऐसे मामलों की उद्भेदन में सफलता पाई है और इसी के साथ धनबाद पुलिस को एक और बड़ी सफलता हाथ लगी है….
गोविंदपुर के इलाके में अवैध शराब की फैक्ट्री का भंडाफोड़ कर अपराधियों की कमर तोड़ी दि हैं…
क्या है पूरा मामला….
वही आपको बताते चलें कि आज हुए गोविंदपुर थाना क्षेत्र के छापेमारी में कच्चा स्प्रिट 6 ड्रम यानी कि 12000 लीटर ,100 से अधिक देसी पाउच और भारी मात्रा में शराब बनाने का कच्चा सामान प्राप्त हुआ है….
हालांकि इस छापेमारी में मुख्य अभियुक्त ठाकुर प्रसाद सिंह भागने में सफल रहा बात जो भी हो प्रशासन अपना काम कर रही है…
और लगातार अपराधियों की धरपकड़ के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है और अपराधियों को जेल भेजने का काम कर रहे हैं धनबाद के वरीय पुलिस कप्तान के नेतृत्व में….
अपराधियों की छापेमारी के लिए अलग-अलग टीम गठित कर अपराधियों की धरपकड़ जारी है इन कुछ दिनों में चोरी डकैती और हत्या जैसे मामलों में पुलिस ने उद्भेदन कर सफलता पाई है…
इससे साफ हो गया है कि पुलिस अपना काम कर रही है और अपराधियों के हौसले पस्त हो रहे गौरतलब है कि पिछले चार-पांच दिनों में धनबाद पुलिस कई चर्चित हत्याओं में सम्मिलित लोगों की सन्लिप्ता में सफलता पाई है तो….
कई चोरी बलात्कार जैसे मामलों में भी उद्भेदन कर पुलिस के कारवाही पर उठ रहे सवाल पर अंकुश लगाया है….
रखे आप को आप के आस पास के खबरों से आप को आगे.newstodayjharkhand.com watsaap.9386192053