धनबाद के कुंदन कुमार ने चौथे अंतरराष्ट्रीय कराटे चैंपियनशिप में 60 किलो वर्ग में रजत जीत बढाया धनबाद का मान
1 min read
धनबाद के कुंदन कुमार ने चौथे अंतरराष्ट्रीय कराटे चैंपियनशिप में 60 किलो वर्ग में रजत जीत बढाया धनबाद का मान
NEWS TODAY – रजत पदक जीत कर कुंदन ने एक बार फिर बता दिया की धनबाद में हुनरमंदों की कमी नहीं हैl बताते चले की झारखंड का प्रतिनिधित्व करने वाले धनबाद के कुंदन कुमार बांसफोर 60 किलो भार वर्ग के जूनियर सुमीते स्पर्धा में रजत पदक प्राप्त कर धनबाद समेत पूरे झारखंड का नाम रोशन कियाl आज धनबाद स्टेशन पहुंचने पर कुंदन कुमार का भव्य स्वागत किया गयाl
बताते चले कि, आंध्र प्रदेश विशाखापट्टनम में आयोजित 4 वें अंतरराष्ट्रीय कराटे चैंपियनशिप जो 31 जनवरी 1 और 2 फरवरी को संपन्न हुई थीl आंध्र प्रदेश के पोर्ट विशाखापट्टनम स्थित राजीव गांधी एसी इनडोर स्टेडियम में आयोजित इस कराटे चैंपियनशिप में झारखंड, मध्य प्रदेश, नेपाल, महाराष्ट्र, उड़ीसा, बांग्लादेश, छत्तीसगढ़, तथा अन्य राज्यों से प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया थाl
ये भी पढ़े-वासेपुर में CAA.NRC.के खिलाफ महीनों दिन से बैठे धरना पर दिखा डिटेंशन कैंप का नज़ारा।