धनबाद की बेटी प्रीति बनना चाहती है प्रियंका चोपड़ा जैसी मिस इंडिया में हुआ चयन न्यूज टुडे से खास बात चीत
1 min read
समाचार एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे,,,,,,,,9386192053,,,,,,,,
(धनबाद)
धनबाद की बेटी बनाना चाहती है प्रियंका चोपड़ा जैसी मिस इंडिया में हुआ चयन न्यूज टुडे से खास बात चीत…..
धनबाद की बेटी उड़ीसा से पहुंची मिस इंडिया प्रतियोगिता में,मिला सहयोग तो बनेगी देश की शान।
धनबाद : धनबाद का नाम मॉडलिंग की दुनिया मे एक बार फिर से देश की राजधानी दिल्ली के साथ अंतराष्ट्रीय फलक तक पहुंचने वाला है। झरिया के जामाडोबा तीन नंबर डुमरी निवासी बीरेंदर यादव की 22 वर्षीय बेटी प्रीति कुमारी ने क्विन ऑफ झारखण्ड के बाद अब मिस इण्डिया प्रतियोगिता के ग्रैंड फिनाले में अपनी जगह बना ली है।
न्यूज़ टुडे से खास बात चीत।
मिस प्रीती 19 नवम्बर को दिल्ली में होने वाली ग्रैंड फिनाले में पार्टिसिपेट करेगी । प्रीति बताती है की ओड़िसा से मिस इंडिया के ऑडिसन के लिय लगभग 300 लड़कियों ने हिस्सा लिया था ।
सबों को कई राउंड में पछाड़ते हुए उसने ग्रैंड फिनाले में जगह बनाई है।प्रीति ने कठिन परिश्रम से क्विन ऑफ झारखण्ड का ख़िताब अपने नाम किया था और अपने धनबाद का नाम एक बार फिर से रौशन कर पाएगी।
साधारण मध्यम वर्गीय परिवार से आती है प्रीति।
एक साधारण माध्यम वर्गीय परिवार से ताल्लुक रखने वाली प्रीति का यह सफर बहुत ही परिश्रम भरा रहा। घर वालों और मित्रों सहयोग मिला।लेकिन सरकार ने अब तक उसकी कोई मदद नही की जिससे कि उसका प्रमोशन हो सके।
हालांकि प्रीति आज इस मुकाम पर पहुंच चुकी है कि आज उसे धनबाद ही नहीं बल्कि पूरे देश के लोग पहचान रहे हैं।प्रीति को सपोर्ट करने के लिए इसके फेसबुक पेज प्रीति मॉडल में जाकर प्रतिदिन एक वोट दें।
आपका वोट प्रीति को देश मिस इंडिया का खिताब दिला सकता है।
19 को होने वाले ग्रेंड फिनाले में बॉलीवुड की कई जानीमानी हस्तियों के अलावा कई मशहूर मॉडल भी मौजुद रहेंगे।
न्यूज टुडे झारखंड बिहार।
रखे आप को आप के आस पास के खबरों से आप को आगे,,newstodayjharkhand.com watsaap.9386192053