धनबाद की जेबा नाज रह चुकी मिस इण्डिया रनर अब आएगी नज़र बड़े पर्दे पर
1 min read
समाचार एवं विज्ञापन के लिए संपर्क,,,करे9386192053,,,,,,,,,,,,
(धनबाद)
जेबा नाज रह चुकी मिस इण्डिया रनर अब आएगी नज़र बड़े पर्दे पर……
(धनबाद )की बेटी मिस इण्डिया रनर ,अब एक बार फीर धनबाद का नाम रौशन की,,,,
जी हां मै बात कर रहा हूं जेबा नाज की जेबा अपने डेब्यू फिल्म शेरा की शूटिंग में वेयस्त है। शेरा फिल्म की पोस्टर लॉन्च हो गई है,,,
इस मूवी में जेबा नाज मुख्य किरदार में नजर आयेगी।
ये फिल्म से अपने फिल्मी दुनिया की सफर स्टार्ट कर रही है। जेबा नाज पहली ऐसी लड़की बनी धनबाद के लिए जो मिस इंडिया में रनरअप का खिताब जीती अब डेब्यू फिल्म में शेरा से बौलीवुड में इंट्री कर रही है।
बहुत कम समय मे ये मुकाम हाशिल की। छोटे से शहर से निकल आई जेबा नाज 2017 में मिस इंडिया रनर अप बन कर सुर्खियों में आई थी उस वक़्त भी धनबाद का नाम रौशन की थी।
शेरा मूवी से बौलीवुड में इंट्री कर रही है जेबा नाज इस फिल्म को डायरेक्ट कर रहे है,B S ALI KHAN, और बहुत जल्द ये फिल्म आप के सामने आने वाली है। मूवी का पोस्टर लॉन्च हो गया है। जिसमे धनबाद की बेटी जेबा नाज ही नजर आ रही है।
जेबा नाज ने दुरभाष के जरिये ये जानकारी न्यूज़ टुडे को दी,,,,
अपने तमाम चाहने वाले लोग का सुक्रिया अदा की जेबा ने खास कर धनबाद के लोगो का तहत दिल से सुकुरिया अदा की,,,,,,,
रखे आप को आप के आस पास के खबरो से आप को आगे.newstodayjharkhand.com watsaap.9386192053