धनबाद कांग्रेस में जमकर हो रही गुटबाजी, आरोप-प्रत्यारोप का चल रहा दौर
1 min read
(धनबाद)
धनबाद कांग्रेस में जमकर हो रही गुटबाजी, आरोप-प्रत्यारोप का चल रहा दौर……
धनबाद: झारखंड में जैसे-जैसे विधानसभा का चुनाव नजदीक आ रहा है.सभी पार्टियों में गुटबाजी जमकर देखने को मिल रही है.इन दिनों खासकर धनबाद में कांग्रेस में जमकर गुटबाजी हो रही हैं. विधानसभा चुनाव में टिकट बटवारे से पहले धनबाद काँग्रेस में घमासान सुरु हो गया है. धनबाद से काँग्रेस के पूर्व विधायक व पूर्व मंत्री रहे मन्नान मल्लिक को एक गुट टिकट नही मिलने के पक्ष में है तो दूसरा गुट मन्नान मल्लिक के पक्ष में खड़ा हो गया है.बता दे कि शुक्रवार को धनबाद के वासेपुर मेंकांग्रेस नेता शमशेर आलम , राशिद रजा अंसारी, बाबू अंसारी ने संयुक्त रूप से प्रेस कॉन्फ्रेंस की जिसमे कहा गया था कि मन्नान मलिक कई वर्षों से चुनाव लड़ रहे है उन्होंने 2009 में ही कहा था कि 2014 में वे टिकट नही लेंगे लेकिन फिर भी टिकट ले लिए. 2019 में भी टिकट लेने की जुगत में है.जबकि इनको चाहिए कि कोई दूसरे अल्पसंख्यक को टिकट दिया जाय. क्योंकि उनकी उम्र भी 80 के पार हो गई है और अब इनका अस्पताल आना जाना लगा रहता है.इस बयान को लेकर
मन्नान मलिक के दर्जनो समर्थक आक्रोशित है इन्होंने शनिवार को प्रेस वार्ता कर कहा कि ऐसे लोगो पर कार्यवाही होनी चाहिए. इसके लिए जिला अध्यक्ष और प्रदेश को शिकायत की जाएगी. आज के इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में शुक्रवार को वासेपुर प्रेस कॉन्फ्रेंस में शामिल बाबू अंसरी भी शामिल थे.जिन्होंने कहा कि हमे मालूम नही था कि मन्नान मल्लिक के खिलाफ प्रेस वार्ता होगी. कल जो प्रेस विज्ञप्ति जारी की गई है
उसमें हमारा जाली हस्ताक्षर किया गया है इस बात को बड़े पदाधिकारियों के पास रखा जाएगा और अगर जरूरत पड़ी तो केस भी करना होगा तो हम करेंगे.इस दौरान काँग्रेस के वरिष्ठ नेता दिनेश सिंह और मनोज सिंह ने कहा कि मन्नान मल्लिक किसी एक कौम के नेता नही है वे सबके नेता हैं. उनपर बयानबाजी गलत हैं टिकट किसी को मिले ये अलग बात है लेकिन हमारे वरिष्ठ नेता पर बयानबाजी नही करना चाहिए. कहा कि हमलोग शमशेर आलम और राशिद रजा की शिकायत आलाकमान से करेंगे और कार्रवाई की मांग करेंगे…
NEWSTODAYJHARKHAND.COM