धनबाद : कर्ज के डिप्रेशन में BCCL कर्मी ने फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली…
1 min read
NEWSTODAYJ : धनबाद जिले के भूली डी ब्लॉक सैक्टर 10 बीसीसीएल कर्मी मेघनाथ प्रधान ने अपने घर पर ही फाँसी का फँदा लगा कर अपनी जिवन लीला समाप्त कर ली।
यह भी पढ़े…
जीतपुर पोस्ट ऑफिस के पास कंटेनमेंट जोन घोषित, लगाया गया कर्फ्यू…
वही अपको बताते चले की मृतक मेघनाथ प्रधान बीसीसीएल के तेतुलमारी कोलयरी मे सावेल ओप्रेटॉर के पद पर कार्यरत थे।वही मृतक मेघनाथ प्रधान की पत्नी ने बताया की कुछ दिनो से डिप्रेसंन मे रहते थे।साथ मे उन्होने बताया की वो काम पर भी नही जाते थे। और शराब का भी आदी था।सर पर काफी कर्ज भी था। जिसको ले कर भी परेसान रहते थे।