धनबाद एस एस पी की टीम ने गुप्त सूचना पर की जुआ के अड्डे पर रेड 15 जुआरी पुलिस हिरासत में
1 min read
सामाचार एम विज्ञापन के लिए संपर्क करे,,,,,,,9386192053,,,,,,,,
(धनबाद)
धनबाद एस एस पी की टीम ने गुप्त सूचना पर की जुआ के अड्डे पर रेड……..!
(धनबाद) धनबाद के बाबूडीह से जुआ खेलते 15 जुआरी को मौके से धनबाद पुलिस की एसओजी की टीम ने धर दबोचा है जी हां मै आप को बता दे।
बाबूदिह जिला स्कूल मैदान में जुआ काफी दिनों से चल रहा था आज धनबाद पुलिस ने गुप्त सूचना पर की छापेमारी तो मौके से 15 जुआरी ओर साथ मे 20 हज़ार नगद और तास की गड्डी मिली है,,,,,,,,,,
सारे पकड़े गए जुआरियों को धनबाद सदर थाना में रखा गया है जुआ के अड्डे की गुप्त सूचना एस एस पी को मिली थी एस एस पी के निर्देश पर एसओजी की टीम ने दबिश दी।
छापेमारी के दौरान जब पुलिस ने जुआ के अड्डे पर रेड किया तो वहीं जुआरियों में एक हड़कम मच गया और देखते ही देखते सभी इधर उधर भागने लगे थे।
फिलहाल सभी जुआरियो को धनबाद थाना ।के रखा गया है।
न्यूज टुडे झारखंड बिहार।
रखे आप को आप के आस पास के खबरो से आप को आगे.newstodayjharkhand.com whatsaap.9386192053