
न्यूज टुडे
झारखंड बिहार
धनबाद।
एटीएम से दूसरे एटीएम का चक्कर लगाने वाले का गुस्सा अब एटीएम मशीन के उपर
(निरसा): पैसे के लिए एक एटीएम से दूसरे एटीएम का चक्कर लगाने वाले का गुस्सा अब एटीएम मशीन के उपर उतरने लगा है। ताजा मामला धनबाद के निरसा थाना क्षेत्र के निरसा सिनेमा मोड़ का है।
यहां पंजाब नेशनल बैंक के एटीएम से पैसा नही निकलने पर एक युवक ने फैट से मारकर एटीएम मशीन की स्क्रीन को तोड़ डाला।युवक की यह हरकत सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हुई है।बैंक प्रबंधक द्वारा निरसा थाना में युवक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गई है।
पीएनबी निरसा शाखा के बैंक प्रबंधक दुर्गाचरण मिक्सचल ने बताया कि एटीएम में पैसे की कोई कमी नही है।लिंक फेल होने के कारण पैसे नही निकल रहे थे।जिस वक्त युवक एटीएम में पहुँचा उस समय लिंक में गड़बड़ी थी।
युवक द्वारा एटीएम में कार्ड डाला गया लेकिन लिंक में गड़बड़ी के कारण पैसा नही निकल सका।उसके बाद युवक ने मुक्का मारकर स्क्रीन को तोड़ डाला।
एटीएम से पैसा निकालने आए अन्य लोग जब वहां पहुंचे तो स्क्रीन टूटा हुआ पाया।उनलोगों द्वारा ही बैंक प्रबंधक को इसकी सूचना दी गई।
बैंक प्रबंधक द्वारा निरसा थाना में युवक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर छानबीन कर रही है।
रखे आप को आप के आस पास के खबरों से आप को आगे ,newstodayjharkhand.com watsaap9386192053