धनबाद आरपीएफ की बड़ी सफलता दून एक्सप्रेस से 100 कछुए बरामद
1 min read
(धनबाद)
धनबाद आरपीएफ की बड़ी सफलता दून एक्सप्रेस से 100 कछुए बरामद……!
धनबाद:-गुप्त सूचना के आधार पर हावड़ा जाने वाली दून एक्सप्रेस से तस्करी कर ले जा रहे 100 पीस कछुआ को धनबाद आरपीएफ ने जप्त किया वही धनबाद आर पी एफ की एक बहुत बड़ी सफलता मानी जा रही है…..!
वह आपको बताते चले कि अगले सुबह आरपीएफ को सूचना मिली थी कि दून एक्सप्रेस से तस्करी का सामान अज्ञात अपराधियों के द्वारा ले जाया जा रहा है बस क्या था आरपीएफ ने घेराबंदी करते हुए छापेमारी की लेकिन तस्कर आरपीएफ के पकड़ से भाग निकला….!
वही आरपीएफ ने एक ड्रम जप्त किया है जिसमें 100 समुद्री कछुए थे इसकी सूचना वन विभाग को दे दी गई है मौके पर वन विभाग के अधिकारियों ने बताएं कि सभी कछुए को मैथन डैम में छोड़ दिया जाएगा और अज्ञात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कराई जाएगी…..!