(धनबाद): आकाशकिनारी में विधायक ढुलू समर्थकों का तांडव
1 min read
न्यूज टुडे
झारखंड बिहार
धनबाद।
आकाशकिनारी में विधायक ढुलू समर्थकों का तांडव
आकाशकिनारी। पुलिस बनी रही मूकदर्शक चलती रही गोलिया और बम
पत्रकार समते भाजपा नेता हुए घायल
गोली और बमों की आवाज़ थर्राया इलाका।
आकाश किनारी कोलियरी कांटा घर में वर्चस्व को लेकर विधायक ढुलू महतो के समर्थकों ने जमकर उत्पात मचाया। इस दौरान पुलिस तमाशबीन बानी रही।
ढुलू के पॉवर के सामने लाचार पुलिस के सामने ढुलू समर्थकों ने खेला खूनी तांडव, गोली और बमों की आवाज़ थर्राया इलाका। ढुलू समर्थकों ने समाचार संलग्न कर रहे पत्रकारों को अपना निशाना बनाया |
इस दौरान ढुल्लू समर्थक धर्मेंदर गुप्ता के पैर में गोली लग गई जिसे इलाज के लिए धनबाद पीएमसीएच भेजा गया जहाँ गुप्ता का इलाज किया जा रहा है | वही इस मामले को लेकर धनबाद उपयुक्त ए डोड्डे ने की आरोपी कोई भी हो कानून अपना काम करेगा | किसी की भी बक्शा नहीं जाएगा।
रखे आप को आप के आस पास के खबरों से आप को आगे,newstodayjharkhand.com watsaap9386192053