धनबाद: आइएसएम प्रबंधन को सदबुद्धि के लिए शिव मंदिर में शिव लिंग पर जल चढ़ाकर पूजा अर्चना
1 min read
न्यूज टुडे
झारखंड बिहार
धनबाद।
(धनबाद): आइएसएम प्रबंधन को सदबुद्धि दिलाने के लिए लाहबनी की महिलाओं ने आइएसएम परिषर स्थित शिव मंदिर में शिव लिंग पर जल चढ़ाकर पूजा अर्चना किया।
पूजा अर्चना करने आई महिलाओं ने कहा कि कैम्पस के नाम पर आइएसएम प्रबंधन लाहबनी के लोगो के आने जाने का रास्ता बंद करना चाहती है। जिस कारण निकट भविष्य में लाहबनी के विकास की सारी संभावनाएं समाप्त हो जाएगी। महिलाओं का कहना है.
कि शिक्षा चिकित्सा ,एवं आपातकालीन सुरक्षा व्यवस्था जैसी मुलभुत अधिकारों से यहाँ के लोग वंचित हो जाएंगे।
महिलाओं ने कहा अब तो शिव ही हमलोग के मालिक वही आइएसएम प्रबंधन को सद्बुद्धि देकर हम सभी को इस समस्या से मुक्ति दिला सकते हैं।
वहीँ आईआईटी आइएसएम के रजिस्ट्रार कर्नल एमके सिंह ने इस मामले पर कहा कि पूर्व में लाहबनी के कुछ ग्रामीणों,पार्षद एवं एसडीएम के साथ वार्ता के बाद एक एग्रीमेंट हुआ था उस एग्रीमेंट के तहत सड़क निर्माण का कार्य अंतिम चरण में है।
रखे आप को आप के आस पास के खबरों जे आप को आगे,newstodayjharkhand.com watsaaap9386192053