धनबाद। सुरक्षा विशेष बल कबड्डी टूर्नामेंट 2018 का भव्य समापन
1 min read
न्यूज टुडे
झारखंड बिहार
धनबाद।
सुरक्षा विशेष बल कबड्डी टूर्नामेंट 2018 का भव्य समापन.
धनबाद, 10 वीं वाहिनी रेलवे सुरक्षा विशेष बल के तत्वावधान में चल रहे ऑल इंडिया अंतर वाहिनी रेलवे सुरक्षा विशेष बल कबड्डी टूर्नामेंट 2018 का भव्य समापन समारोह संपन्न हुआ।
एवं निर्णायक मैच 7 वी वाहिनी सिकंदराबाद एवं 5 वी वाहिनी त्रिचनापल्ली के मध्य खेला गया जिसमें 7 वी वाहिनी ने 5 वी वाहिनी को 52-16 से हराया।
आज के मुख्य अतिथि मंडल रेल प्रबंधक धनबाद के श्री मनोज कृष्ण अखौरी ने विजेता एवं उपविजेता टीम को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया।
एवं पूरे टूर्नामेंट में बेस्ट रेडर का पुरस्कार 7 वी वाहिनी के उत्तम सेहरावत, बेस्ट कैचर का पुरस्कार 5 वी वाहिनी के अंकित कुमार आर्या एवं 12 वीं बटालियन के शक्ति सिंह को बेस्ट ऑलराउंडर का खिताब मिला।
इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक ने सफल आयोजन के लिए 10 वीं वाहिनी धनबाद को धन्यवाद दिया।
साथ ही उन्होंने कहा कि आरपीएसएफ रेल का एक अनुशासनप्रिय एवं कर्तव्यनिष्ठ फोर्स है जो विपरीत परिस्थितियों में घर से दूर रहकर भारतवर्ष में घूम-घूमकर सेवाएं देता है।
इसलिए जरूरी है कि वह शारीरिक रूप से फिट रहें और हम आशा करते हैं कि रेल के अन्य विभाग भी इसी प्रकार से सक्रिय रहकर अपने आप को फिट रखेंगे।
इस अवसर पर कमांडेंट 10 वीं वाहिनी श्री एस रामा कृष्णन ने डीआरएम को अपना बहुमूल्य समय देने के लिए धन्यवाद दिया साथ ही सभी खिलाड़ियों के अनुशासन पूर्वक खेल के लिए सराहना की।
एवं पुरे टूर्नामेंट में निर्णायक की भूमिका एवं मैच संपन्न कराने में महत्वपूर्ण भूमिका के लिए श्री प्रणव कुमार सिंह, सतीश कुमार यादव, मुकेश कुमार राय, मोहन कुमार महतो, दीपक कुमार महतो एवं देवेंद्र यादव को डीआरएम ने गिफ्ट देकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर धनबाद मंडल के वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त श्री विनोद कुमार सीनियर डीपीओ ,सीनियर डी एफ एम, सैन्य सहायक 10वीं वाहिनी श्री अजय कुमार सहायक समादेष्टा श्री असीम कुमार कुल्लू उपस्थित थे।
रखे आप को आप के आस पास के खबरों से आप को आगे,newstodayjharkhand.com watsaap9386192053