धनबाद,पीएमसीएच में डॉक्टरों की लापरवाही ने एक 6 साल मासूम बच्चे की ले ली जान
1 min read
समाचार एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे,,,,,,9386192053,,,,,,,,
धनबाद।
पीएमसीएच में डॉक्टरों की लापरवाही ने एक 6 साल के बच्चे की ले ली जान पेट में हुआ था दर्द दे दी गई एंटी स्नेक वैक्सीन इंजेक्शन….
धनबाद..के पीएमसीएच में डॉक्टरों की लापरवाही के कारण एक 6 साल के बच्चे का मौत हो गई कहते हैं भगवान का दूसरा रूप डॉक्टर को माना गया है..
मगर इस की लापरवाही के कारण किसी को जान से हाथ धोना पड़े यह बहुत बड़ी बात होती है ऐसा ही कुछ नजारा धनबाद के पीएमसीएच में देखने को मिला जहां एक 6 साल के बच्चे को पेट में दर्द हुआ उनके परिजन धनबाद के पीएमसीएच इलाज के लिए लाए जहां डॉक्टरों ने एंटी स्नेक वैक्सीन इंजेक्शन दे दिया …..!
इंजेक्शन के कुछ मिनट बाद ही बच्चे की मौत हो गई वही आपको बताते चलें कि पेट में दर्द होने पर डॉक्टर ने दिया सांप काटने का इंजेक्शन, 5 मिनट के अंदर ही हुई बच्चे की मौत
धनबाद । जिले के पीएमसीएच में चिकित्सकों की एक बार फिर से घोर लापरवाही देखने को मिली। इमरजेंसी में एंटी स्नैक वैनम लगाकर चिकित्सक ने बच्चे की जान ले ली।
घटना के सम्बंध में बताया जा रहा है कि गिरिडीह जिला के डुमरी प्रखंड के रहने वाले 15 साल के आनंद कुमार के पेट में दर्द हो रहा था और गला भी सूख रहा , परिजनों ने आनन-फानन में अपने बच्चे को लेकर पीएमसीएच पहुंचे।
चिकित्सक ने यहां बच्चे की स्थिति देखी और कहा कि लगता है सांप ने काट लिया है।इसपर परिजनों ने कहा कि सांप ने नहीं काटा है,बावजूद चिकित्सक मानने को तैयार नहीं हुए और कहा बाहर जाकर सांप काटने का इंजेक्शन लेकर आइए।परिजन इंजेक्शन लेकर आये और इंजेक्शन लगाने के पांच मिनट बाद ही छात्र की मौत हो गई।
आनंद कुमार डुमरी के जे एन हाई स्कूल का छात्र था। मृतक के पिता गोवर्धन साव ने बताया कि उनके बेटे को सिर्फ पेट में तेज दर्द था, लेकिन डॉक्टर ने सांप काटने का इंजेक्शन दे दिया।
मेरे बेटे की मौत के लिए डॉक्टर ही जिम्मेवार हैं। वही परिजनों का कहना है कि कम से कम डॉक्टरों को पहले जांच कर उसे इंजेक्शन देना चाहिए था लेकिन बिना जांच के ही उन्होंने इंजेक्शन देकर मासूम को मौत के घाट उतार डाला।
वही इस घटना के बाद परिजन इतने हतास दिखे जिस से परिजन बिना कोई आक्रोश दिखये ओर बिना किसी रोष के ही मृत बच्चे के शव को लेकर वापस अपने घर लेकर चले गए। वहीं अब यह देखना है कि ऐसे डॉक्टर विभाग क्या कार्रवाई करती है।
रखे आप को आप के आस पास के ख़बरो से आप को आगे.newstodayjharkhand.com watsaap.9386192053