धनबाद:पाकिस्तान जिंदाबाद का नारा लगाने वाले तीन युवक पुलिस हिरासत में पढ़े पूरी खबर
1 min read
(धनबाद)
पाकिस्तान जिंदाबाद का नारा लगाने वाले तीन युवक हिरासत में,मुख्तार अंसारी पारा शिक्षक फरहार,बैदपुर छावनी में तब्दील!
न्यूज डेस्क धनबाद नीरज सिन्हा !
निरसा। बैदपुर गांव में जमकर हुआ बवाल मंगलवार को फेसबुक पर आपत्तिजनक फोटो डालने एवं टिप्पणी को लेकर बैदपुर निवासी मुख्तार अंसारी द्वारा सोशल मीडिया पर एक फोटो डाला गया जिसमें युवकों की एक टीम पाकिस्तानी झंडे पहने हुए है यह बात लोगों के बीच आग की तरफ फैल गईमुख्तार अंसारी पारा शिक्षक है लोग सुबह 11:00 बजे उसे विद्यालय में घेर लिया मौके पर सूचना पाकर निरसा पुलिस भी पहुंची भीड़ का फायदा उठा कर और भाग खड़ा हुआ पूरी बस्ती को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया था इसके बाद भी कोशिश लोगों को समझाना मुश्किल पड़ रहा था
RSS, बजरंग दल, विद्यार्थी परिषद के लोग ही गांव वाले के समर्थन में थे शाम को प्रशासन ने ग्रामीणों के बीच लाठी चार्ज कर दिया जिससे भगदड़ में कई लोगों को गंभीर एवं आंशिक छोटे भाई हैं पुलिस मुख्तार के पिता जान मोहम्मद और मोको उद्दीन सहित दो महिलाओं को भी गिरफ्तार कर थाने लाई है प्रशासन घटना पर पैनी नजर बनाई हुई है थाना प्रभारी सुषमा कुमारी ने कहा कि कानून को हाथ में लेने का किसी को अधिकार नहीं है पुलिस मामला दर्ज कर ली है।