धनबाद::क्रिकेट एसोसिएशन का वर्ष 2017-18 उपलब्धियों से भरा रहा
1 min read
धनबाद।
धनबाद::क्रिकेट एसोसिएशन का वर्ष 2017-18 उपलब्धियों से भरा रहा
धनबाद::क्रिकेट एसोसिएशन का वर्ष 2017-18 उपलब्धियों से भरा रहा ।मैचों में भी अच्छा प्रदर्शन रहा।
आईपीएल फैन पार्क का धनबाद में आयोजन काफी सराहनीय रहा ।उक्त बातों की जानकारी धनबाद क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष मनोज कुमार ने प्रेस वार्ता कर दी।
उन्होंने कहा कि आने वाले समय मे क्रिकेट को बढ़ावा व बच्चों को मनोबल बढ़ाने के लिए समर कैम्प का आयोजन भी किया जाएगा।
जंहा अंडर 12 के बच्चे भाग लेंगे । जिसका रजिस्ट्रेशन इस माह के अंत तक शुरू हो जाएगा । जंहा बच्चों को क्रिकेट का प्रशिक्षण दिया जाएगा।
इसका मुख्य उद्देश्य है कि ये बच्चे अंडर 14 में खेलने के लिए तैयार हो जाये । साथ ही पूरी दुनिया मे जंहा भी फन पार्क का आयोजन किया गया था उसमें धनबाद का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा।
आने वाले दिनों में इसी तरह का खेल का आयोजन होता रहेगा और धनबाद सहित पूरे झारखंड में क्रिकेट के प्रेमी आनंद ले सकेंगे।
रखे आप को आप के आस पास के खबरो से आप को आगे.newstodayjharkhan.com watsaap 9386192053