(धनबाद):कोयलांचल में दुष्कर्म की एक और घटना घट गयी
1 min read
न्यूज टुडे
झारखंड बिहार
धनबाद।
( गोविंदपुर): कठुआ उन्नाव की घटना को लेकर एक ओर सड़क पर घमासान मचा है दूसरी ओर धनबाद कोयलांचल में दुष्कर्म की एक और घटना घट गयी।
क्या है पूरा मामला।
ये नया मामला गोविंदपुर थाना क्षेत्र के एक गांव की है जहाँ एक 19 वर्षीय दलित युवती देर शाम सरकारी शौचालय शौच के लिए गयी थी।
उसी वक्त पहले से घात लगाए उसी गांव के एक युवक काजल मंडल ने उसे अपने कब्जे में लेकर अपनी हवस का शिकार बना डाला |
काफी समय बीत जाने पर भी जब युवती घर नहीं पहुंची तो उसकी माँ ने शौचालय में झांका तो बेटी वहां नहीं थी तभी उसे बेटी की चीख सुनाई दी जो पास के झाड़ियों में थी फिर शोर मचाया तब दुष्कर्मी भाग खड़ा हुआ |
जिसके बाद पीड़ित परिवार पुलिस के शरण में पहुंचे पुलिस ने भी घटना की रपट लिखी और पीड़िता का मेडिकल करा उसे 164 के तहत मामला दर्ज कराने के लिए आज कोर्ट में मजिस्टेड के समक्ष पेश किया |
मामले की जानकारी देते हुए थाना प्रभारी की पुलिस ने 376 के तहत मामला दर्ज कर लिया है आरोपी की तलाश में लगातार छापेमारी कर रही है जल्द ही आरोपी पुलिस के गिरफ्त में होगा |
रखे आप को आप के आस पास के खबरों से आप को आगे,newstodayjharkhand.com watsaap9386192053