धनबाद:आंधी और बारिश में जमकर मचाई तबाही, उपायुक्त कार्यालय में खड़ी गाड़ियों पर गिरा पेड़
1 min read
न्यूज टुडे
झारखंड बिहार
धनबाद।
धनबाद आंधी और बारिश में जमकर मचाई तबाही, उपायुक्त कार्यालय में खड़ी गाड़ियों पर गिरा पेड़…
पिछले कई दिनों से चली आ रहीं उमस भरी गर्मी के बाद बुधवार को कोयलांचल में दोपहर के बाद आए जोरदार ब आंधी और मूसलाधार बारिश ने धनबाद के कई इलाकों में कहर बरपा दिया।
उपायुक्त कार्यालय में तीन गाड़ियों पर गिरा विशालकाय पेड़…
इसका सबसे भयावह रूप धनबाद समाहरणालय परिसर में देखने को मिला। जहां एक पेड़ गिरी और 3 लग्जरी कारों को अपनी चपेट में ले लिया।एक कार तो चकनाचूर हो गया।जबकि दो अन्य गाड़ियों को कम नुकसान हुआ।
बरटांड इलाके में भी हुई भारी तबाही..
इतना ही नहीं बरटांड इलाके में सड़क निर्माण में लगी कंपनी के द्वारा नाली का निर्माण कंप्लीट नहीं किए जाने के कारण बारिश का पूरा पानी एक मेडिकल स्टोर में घुस गया।जिससे कि मेडिकल स्टोर का लाखों का नुकसान हो गया। इसके अलावा जिले के अन्य इलाकों में भी पेड़-पौधे के टूटने की खबर है।
जहां-तहां सड़को पर पेड़ गिर गए हैं। जिससे कि सड़क जाम की स्थिति बन गई है। देश के तमाम हिस्सों में आंधी पानी से नुकसान की खबरें आ रही थी ।
लेकिन आज कोयलांचल धनबाद में भी मौसम ने अपना भयावह रूप दिखाया और महज 1 घंटे की बारिश ने कोयलांचल में भी कहर बरपा दिया।
रखे आप को आप के आस पास के खबरों से आप को आगे,newstodayjharkhand.com watsaap9386192053