
(धनबाद)
द रिदम व अमन डांस एकेडमी के द्वारा दिपोत्सव प्रतियोगिता….
धनबाद।द रिदम व अमन डांस एकेडमी के द्वारा दिपोत्सव प्रतियोगिता का आयोजन दुर्गा मंदिर रोड़ हिरापुर में किया गया।जिसमें मुख्य अतिथि जिला अध्यक्ष रमा सिन्हा मौजूद थी।वही प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने एक से एक दिप बनाया।वही प्रतिभागियों ने फिल्मी गानों पर डांस किया।दिप तथा डांस प्रतियोगिता के प्रतिभागियों को पुरस्कार तथा मोमेंटो दिया गया। कार्यक्रम में निर्णायक की भूमिका में अमन गुप्ता ने चयनित छात्र – छात्राओं को डांस के टिप्स दिए।वही द रिदम के महाराज मंडल,प्रिंस आकाश,श्रीकांत पांडेय,लक्षमण सिंह,शुभी बवेजा,अजय,अर्चना आलोक,प्रिया,तान्द्रा,पूर्णिमा,सौरभ इत्यादि मौजूद थे।NEWSTODAYJHARKHAND.COM