दो हाथी सहित आठ महावत गिरफ्तार
1 min read
धनबाद।
दो हाथी सहित आठ महावत गिरफ्तार
धनबाद। पश्चिम बंगाल से उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर की यात्रा पर निकले दो हाथियों को शुक्रवार की शाम बरवाअड्डा के फुफवाडीह में पकड़ लिया गया गया।
दोनों को वन विभाग के हवाले कर दिया गया है। हाथियों को फिलहाल वन विभाग के राजगंज स्थित कार्यालय में रखा गया है। हाथियों को पकड़ने के साथ ही उन्हें लेकर चल रहे महावतों को भी गिरफ्तार किया गया है।
जानकारी के अनुसार दो हाथी शुक्रवार की शाम जीटी रोड से गुजर रहे थे। इन पर पशु संरक्षण संस्था पीपुल फॉर एनिमल्स की टीम की नजर पड़ी। इसके बाद हाथियों को पकड़ कर वन विभाग के हवाले कर दिया। हाथियों को ले जा रहे आठ महावतों को भी पकड़ा गया है। संस्था के सदस्य राणा घोष ने बताया कि तस्करी के लिए हाथी को बंगाल से यूपी ले जाया जा रहा था।
महावत की ओर से दिखाए गए कागजात में काफी खामियां है। हाथियों के स्वास्थ्य संबंधी कागजात गलत थे। साथ ही हाथी को ले जाने संबंधी परमिट भी 2005 का है। हाथियों के हस्तांतरण के भी कागजात महावतों के पास नहीं थे।