दो हाईवा आपस मे टकराये,बड़ा हादसा टला…
1 min read
धनबाद : निरसा थाना क्षेत्र अंतर्गत सिनेमा मोड़ स्थित एनएच 2 पर दो हाईवा अनियंत्रित होकर आपस में टकरा गए। टक्कर बहुत जोरदार थी फिरभी एक भीषण हादसा होते-होते टल गया। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि उक्त मोड़ के समीप एक बाइक चालक अपने परिवार के साथ अनियंत्रित होकर सड़क पर गिर गया। जिसके बाद तेज गति से एक दूसरे के पीछे आ रही ।
यह भी पढ़े…
नगर निगम व कर्मचारी आपस में उलझ गए घंटों कचरा की गाड़ियां खड़ी रही…
दो हाईवा उक्त बाइक सवार को बचाने के क्रम में अचानक गाड़ी रुकी और पीछे से आ रहे हाईवा आगे चल रही हाईवा से टकरा गई। जिससे हाईवा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई और हाईवा पर सवार खलासी को हल्की चोटें भी आई। हाइवे पर गस्त लगा रही निरसा पुलीस घटनास्थल पहुंची और दुर्घटनाग्रस्त वाहन को सड़क किनारे उक्त घायल खलासी को हाईवा से बाहर निकाल कर स्वास्थ्य केंद्र इलाज के लिए ले गई।