झारखंड का उभरता न्यूज़ पोट्रल न्यूज़ टुडे झारखंड में आप के गली मोहलले के हर खबर अब आप के मोबाइल तक आप के गली मोहल्ले की हर खबर को हम दिखाएंगे प्रमुखता से हमारे न्यूज़ टुडे झारखंड के संवादाता से संपर्क करे,ph..No धनबाद, 9386192053,9431143077,93 34 224969,बोकारो,+91 87899 12448,लातेहार,+919546246848,पटना,+919430205923,गया,9939498773,रांची,+919334224969,हेड ऑफिस दिल्ली,+919212191644,आप हमें ईमेल पर भी संपर्क कर सकते है हमारा ईमेल है,NEWSTODAYJHARKHAND@GMAIL........झारखंड के हर कोने कोने की खबर अब आप के मोबाइल तक सबसे पहले आप प्ले सटोर पर भी न्यूज़ टुडे झारखंड के ऐप को इंस्टॉल कर सकते है हर तरह के वीडियो देखने के लिए सब्सक्राइब करे यूट्यूब पर NEWSTODAYJHARKHAND......विज्ञापन के लिए संपर्क करे...9386192053.9431134077
NEWS TODAY पलामू :: पलामू जिले से एक बड़ी हत्या की घटना सामने आई है। हत्या की घटना जिले के तरहसी थाना क्षेत्र की है। बताया जा रहा है कि, इस वारदात में एक महिला और पुरुष की धारदार हथियार से गला काट कर हत्या कर दी गई।
हालांकि अभीतक जानकारी के मुताबिक घटना करने वाले कि जानकारी नहीं मिल पाई है। वहीं इस हत्या मेन महिला और पुरुष दोनों के सिर पर गंभीर रूप से वार किए गए हैं। सूत्रों कि माने तो हत्या के पीछे अवैध संबंध होने की आशंका जताई जा रही है। वहीं मृतक की पहचान देरानी के सुरेश राम के रूप में की गई है।